झुंझुनू नगर परिषद में पद ग्रहण व पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित
झुंझुनू, झुंझुनू नगर परिषद में आज बुधवार को पद ग्रहण एवं पार्षदों का सम्मान समारोह समारोह आयोजित किया गया। महंत ओम नाथ जी महाराज पीठाधीश्वर चंचल नाथ जी टीला एवं एजाज नबी साहब गद्दी नशीन दरगाह हजरत कमरुद्दीन शाह के संत सानिध्य में बृजेंद्र ओला विधायक झुंझुनू के मुख्य आतिथ्य में तथा राजबाला ओला पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला प्रमुख सुमन रायला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में खालिद हुसैन पूर्व सभापति एवं जनाब तैयब अली पूर्व चेयरमैन नगर पालिका ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में अतिथियों के स्वागत के साथ उपस्थित सभी नगर पार्षदों सहित उप सभापति राकेश झाझड़िया का भी सम्मान किया गया। समारोह को पूर्व सभापति खालिद हुसैन व पूर्व चेयरमैन तैयब अली, विधायक बृजेंद्र ओला, पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, जिला प्रमुख सुमन रायला ने संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक बृजेन्द्र ओला ने कहा कि नगर परिषद बोर्ड का यह संकल्प होगा की विकास की लाइन में जो व्यक्ति सबसे पीछे खड़ा है उस पर ध्यान दिया जायेगा। साथ उन्होंने कहा कि वह भी सहयोगी के रूप में ही सहयोग करेंगे न कि डिक्टेक्ट करेंगे। शहर की समस्याओ का समाधान करेंगे। स्मार्ट सिटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन के साथ मीटिंग लेंगे। सीवरेज के काम को प्राथमिकता देंगे,इस सुविधा का लाभ शहर के लोगो को बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। समारोह को सम्बोधित करते हुए सभापति नगमा बानो ने कहा कि जिस अविस्मरणीय बहुमत के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उस पर खरी उतरेगी। साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताए भी बताई। गौरतलब है कि इस बार कुल साठ पार्षदों में से 31 महिलाए जीतकर आई है। जबकि नगमा बानो झुंझुनू की प्रथम अल्पसंख्यक महिला सभापति बनी है। जानकारी के अनुसार यह प्रदेश की सबसे कम उम्र की सभापति बनी है। वही मंच पर सभापति नगमा बानो के पति जुनैद ने उन्हें गुलदस्ता भेट कर शुभकामनाए दी तथा एक दूसरे को माला पहनाकर ऐसा माहौल बना दिया कि जिसे देखकर मन कह उठता है कि मेरा देश बदल रहा है। समारोह के अंत में नगर परिषद के आयुक्त देवीलाल बाचोलिया ने आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का संचालन खलील बुडाना ने किया।