ताजा खबरसीकर

नवलगढ़ रोड़ बरसाती पानी निकासी व सिवरेज कार्य हुआ शुरू

12 से 18 माह का समय लगना संभावित

सीकर, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा निर्धारित कार्य योजनानुसार नवलगढ़ रोड़ व पिपराली रोड़ क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए द्धितीय चरण प्रस्तावित सिवरेज कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। बारिश के कारण नवलगढ़ रोड़ व पिपराली रोड़ पर मुख्य मार्ग पर सिवरेज लाईन डालने का कार्य स्थगित था जिसे सोमवार को पुन: प्रांरभ करवा दिया गया है। मुख्य लाईन व कनेक्शन कार्य दिसम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा नवलगढ़ रोड़ पानी निकासी कार्य के लिए आवश्यक रेलवे क्रासिंग कार्य की निर्धारित समय सीमा स्वीकृति को देखते हुए रेलवे क्रासिंग का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक पाईप लाईन का कार्य किया जा चुका है। क्रासिंग व सिवरेज कार्य पूर्ण होने के पश्चात आगामी योजनानुसार नवलगढ़ रोड़ बरसाती पानी निकासी का कार्य पूर्ण होने में 12 से 18 माह का समय लगना संभावित है। इसके लिए नगर परिषद द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button