जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक
लोगाें ने किया सदभावपूर्वक गैर निकालने का वादा
जिला कलक्टर के स्पष्ट निर्देश- किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए
झुंझुनूं, होली पर नवलगढ़ की गैर विश्व प्रसिद्ध है, इस बार 18 मार्च को निकलने वाले इस गैर जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के माकूल इंतजाम किए हैंं। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मौजीज व्यक्तियों के साथ गुरूवार को नगरपालिका भवन में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अधिकारियाें को स्पष्ट निर्देश दिए कि जुलुस में किसी भी तरह के असामाजिक तत्व होने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को पूरी रणनीति के साथ इंतजाम करने को कहा। जिला कलक्टर ने लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर अपील करते हुए कहा कि होली के इस त्यौंहार को सांप्रदायिक सदभाव से मनाया जाए। वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने भी जिला कलक्टर कुड़ी को भरोसा दिलवाया कि जुलूस में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की स्थिति नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले नवलगढ़ उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने जिला कलक्टर कुड़ी को गैर जुलूस के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, सीडीईओ पितराम सिंह काला, डीईईओ मनोज ढाका, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक योगेश कुमार शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष शोएब खत्री , ईओ अनिल कुमार, डीएसपी सतपाल सिंह, एसएचओ सुनील शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, सलीम जिंदलान, ईलीयास खत्री, माजिद चौहान, अनोखा सैनी, सुनील सामरा, गौतम खंडेलवाल, रवि चिराणियां, सहवृत सदस्य पवन शर्मा, महेंद्र जैन समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।