ताजा खबरसीकर

पुलिस महानिरीक्षक दत्ता, जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने किया खाटूश्यामजी मेले में व्यवस्थाओं का निरीक्षण

सीकर, जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दस दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले के पांचवें दिन गुरूवार को पुलिस महानिरीक्षक जयपुर संभाग उमेश चंद्र दत्ता, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने खाटूश्यामजी पहुंचकर मेले में श्रृदालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
       पुलिस महानिरीक्षक दत्ता, जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने खाटूश्यामजी में नगर पालिका के सामने रींगस मार्ग पर पार्किंग स्थल, डायवर्जन मार्ग से निरीक्षण करते हुए चारण मेला मैदान,लामियां तिराहा, लखदातार मैदान, श्याम दर्शन मंदिर मार्ग सहित मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने मन्दिर निकास द्वार पर ड्यूटी दे रहे स्काउट गाइड का परिचय लेकर उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं से प्रभावित होकर उनकी हौंसला अफजाई की।
  उन्होंने एएसपी नीमकाथाना रतनलाल भार्गव, रींगस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह, खाटू थानाधिकारी रिया चौधरी, मेला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा, सहायक मेला मजिस्ट्रेट विपुल चौधरी, ईओ कमलेश कुमार मीणा, श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शम्भू सिंह चौहान, संरक्षक प्रताप सिंह चौहान के साथ मंदिर परिसर में मेला व्यवस्थाओं के बारे बैठक ली।
इस दौरान सीईओ सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव साथ रहें।

Related Articles

Back to top button