बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग से दहशत, दुकानदार बाल-बाल बचा
गोली चलाकर बाजार से निकल गए, सीसीटीवी में नजर आए
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ थाना इलाके में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े मुख्य बाजार में दुकान पर फायरिंग की। बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के सामने पहुंचकर फायर कर दिया। फायर करने के बाद बदमाश बाइक लेकर मुख्य बाजार की गलियों से निकलते हुए फरार हो गए। दांतारामगढ़ में बदमाशों के खौफ का नजारा देखने को मिला। जहां पर बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के बाहर फायर कर दिया। दुकान के सामने खड़ा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। दुकानदार भी इस घटना से काफी सहम गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि दांता के मदन सिंह मार्केट में दोपहर बाद 4.10 बजे अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी चौमू वालों की दुकान के सामने दो युवक बाइक पर सवार होकर आते हैं, और बाइक के पीछे बैठा युवक दुकान के अंदर पिस्टल से दो हवाई फायर करता है। गोलियां दुकान की सीढ़ियों पर लगती है। बाइक सवार दोनों युवक गलियों में से मौके से फरार हो जाते है । सीसीटीवी फुटेज में दोनों बाइक सवार मास्क लगाये नजर आ रहे हैं। फायरिंग किस वजह से की गई इसका अभी पता नहीं चल पाया है।