चुरूताजा खबर

लीलकी बीड़ के पास गौशाला का शिलान्यास 19 को

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग

चूरू, राजगढ़ उपखण्ड के लीलकी बीहड़ के पास श्री 15 गांव गौशाला का शिलान्यास 19 फरवरी को सुबह 9.15 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए गौशाला समिति और 15 गांवों के लोग तैयारियों में जुटे हैं। गौशाला समिति अध्यक्ष बलवान चाहर ने बताया कि कि 18 बीघा जमीन क्रय करके निर्माण का निश्चय किया है। शिलान्यास समारोह 19 फरवरी को होगा, जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को आमंत्रित कियागया है। अध्यक्षता महंत परमेश्वरानंद महाराज करेंगे। गौशाला समिति के पदाधिकारियों संरक्षक दलीप लोटासरा, सेवादार राजेश थाकण बिरमी, तुलछाराम सिहाग व जगदीश जाखड़ ने बताया ने कि अभी 1000 गौवंश को अस्थाई तौर पर रखा गया है। गौशाला बनने से आस-पास के 2 दर्जन से भी अधिक गांवों की खेती सुरक्षित होगी, वहीं बेसहारा गौवंश की दुर्गति नहीं होगी। गौशाला में स्थाई पशु चिकित्सक रखा जाएगा, वहीं नस्ल सुधार का कार्य भी होगा। शुक्रवार को इस संबंध में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से भी मुलाकात की और गौशाला के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की।

Related Articles

Back to top button