इंडियन ऑयल कॉर्पोंरेशन लिमिटेड के तत्वाधान में
दांतारामगढ़ (अर्जुन राम मुंडोतिया) सीकर के पार्क एवन्यू रिसोर्ट में इंडियन ऑयल कॉर्पोंरेशन लिमिटेड के तत्वाधान में नवदिशा मेनेजमेन्ट डवलपमेन्ट प्रोग्राम फोर इण्डेन डिस्ट्रीब्यूटर के लिए आयोजित हुआ। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि लवली प्रोफेशनल यूनिर्वसिटी जालन्धर के डिप्टी डीन सरबजीत सिंह क्वात्रा,डॉ. राहुल शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर मित्तल स्कूल ऑफ बिजनिश व मिस कनु शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेन्ट ऑफ सॉफ्ट स्कील मंचासीन उपस्थित रही। आई ओ सील सीकर व झुन्झुनु फिल्ड ऑफिसर निशान्त तिवाड़ी व दिनेश कुमार भी मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना से हुई । दातारामगढ़ से पूरणमल नागौरा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में डिप्टी डीन क्वात्रा ने बताया की अभी व्यवसाय में बहुत चुनौतिया है। क्या होना है ? क्या हो रहा है ? क्या करना है? ग्राहक भगवान है। आज ग्राहक व्यवसाय का दिल है। अगर ग्राहक असन्तुष्ट है। तो निंश्चित ही हमारा व्यवसाय असफल है। डाक्टर राहुल शर्मा ने व्यवसाय में नयापन क्या है। इसे कैसे समझे व व्यापार में आने वाली चुनौतियो का सामना कैसे इसके बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सीकर व झुन्झुनु से करीब 54 इण्डेन वितरक उपस्थित रहे।