शिक्षाविद् व लेखक डॉ. केएल गोदारा को
झुंझुनूं, शिक्षाविद् व लेखक डॉ. केएल गोदारा को नवोदित संगठन राजस्थान स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक महासंघ का झुंझुनूं जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राज्य स्तर पर झुंझुनूं जिले के प्रतिनिधत्व के रूप में डॉ. केएल गोदारा की नियुक्ती पर स्ववित्तपोषित महाविद्यालयो के शिक्षको में खुशी की लहर है। डॉ. गोदारा ने बताया की पद हर्ष का विषय कम तथा जिम्मेदारी भरा ज्यादा है, इस पद की मर्यादा व गरीमा का पुरा ध्यान रखते हुए प्रथम जिलाध्यक्ष के रूप में प्रदेश स्तर पर इस नवीन संगठन के वीजन को सफल बनायेंगे तथा शिक्षक हितो के लिए हमेशा आगे रहकर न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस प्रभार के लिए उन्होने संगठन के पदाधिकारियो का आभार जताते हुए इसका श्रेय जिले के सभी शिक्षक साथियो को दिया की उन्होने एक शिक्षक साथी के रूप में हमेशा मेरा आत्मविश्वास बनाये रखा। डॉ. केएल गोदारा पूर्व में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर व शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में फ्लाईग स्क्वायड में भी अपनी सेवाये दे चुके है। डॉ. गोदारा की एक लेखक के रूप मे अलग पहचान है, अब तक आईटी के क्षेत्र में इनकी आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।