ताजा खबरशेष प्रदेश

नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय पुलिस की तानासाही के सबंध में

भादरा(सत्यनारायण भाकर) छानी बड़ी के ग्रामीणों ने भादरा सर्कल पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए नायब तहसीलदार के मार्फ़त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है ज्ञापन में बताया की 19 जून रात को छानीबड़ी में रोहताश पांडर अपने मे घर मे सो रहा था तभी उसके परिवार के ऊपर अचानक 30-40 व्यक्तियों द्वारा हमला हुआ जिसमें परिवार बुरी तरह घायल हो गया, घर से कुछ पैसे और कागजात भी निकाल लें गए। इसकी सूचना भिरानी पुलिस को भी दी जिसमे उनकी एपलिकेशन को न देखते हुए अपनी एक एफआईआर बनाई। अभी तक इस सबंध में कोई कार्यवाही नही की गई है छानी बड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल ने बताया कि भादरा सर्कल का पुलिस प्रशासन अपराधियो से सांठगांठ रखता हैं। आमजन की कोई सुनवाई नही करते हैं 6-7 महीने पुरानी एफआईआर भी थाने में पड़ी हुई है लेकिन पुलिस लॉक डाउन का बहाना बनाकर उसे टाल रही हैं पुलिस द्वारा आम नागरिक की कोई सुनवाई नही हो रही है यदि 2 जुलाई तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नही हुई तो 3 जुलाई से छानीबड़ी उपतहसील के सामने धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल, रोहताश पांडर, मोहन पुनिया, भरतसिंह पांडर, विकास, रामनिवास सहारण इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button