चिड़ावा, चिड़ावा विद्या निकेतन में अब एनसीसी भी शुरू हो गई है। वन राज सीटीआर एनसीसी पिलानी की ओर से कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार ने स्कूल प्रिंसिपल सरिता पूनियां को जूनियर डिवीजन ट्रूप अलॉटमेंट का पत्र भेजा है। जिसमें बताया गया है कि स्कूल को 50 सीटों का अलॉटमेंट किया गया है। पहले साल 25 सीटों पर छात्र—छात्रा विभिन्न चयन प्रक्रिया अपनाने के बाद एनसीसी ज्वाइन कर सकते है। इस अलॉटमेंट पर संस्था अध्यक्ष सांवरमल हलवाई, सचिव झंडीप्रसाद हिम्मतरामका आदि ने खुशी जताई है। एक अन्य जानकारी में स्कूल प्रबंध समिति के प्रदीप हिम्मतरामका ने बताया कि स्कूल में 12 से 16 आयु वर्ग के अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के फिजीकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद चयन किया जाएगा। स्कूल लेवल पर मिलने वाले एनसीसी के ए सर्टिफिकेट का लाभ ना केवल उच्च शिक्षा में मिलता है। बल्कि एनडीए की परीक्षा में भी मिलता है। साथ—साथ नैतिक रूप से अनुशासन और देशप्रेम की शिक्षा भी एनसीसी कैडेट्स को मिलती है। उन्होंने बताया कि एनसीसी मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद चयन प्रक्रिया को शुरू करवाया जाएगा।