स्वास्थ्य संबंधी कारणों की जांच कर रिपोर्ट देगा मेडिकल बोर्ड
सीकर, निर्वाचन कार्यों में नियुक्त कार्मिकों को संबंधित कार्यालयाध्यक्ष की अनुशंषा और गत 6 महीनों की मेडिकल हिस्ट्री जांच के बाद ही अब अवकाश मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत मतदान दलों और निर्वाचन दायित्वों के संपादन के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों और कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य कारणों से चुनाव डयूटी से मुक्ति चाहने के लिए प्रार्थना पत्र सीधे ही जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत किये जा रहे है जबकी ऐसे प्रार्थना पत्र संबंधित कार्यालयाध्यक्ष की टिप्पणी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भिजवायें जाने आवश्यक है, जिसमें विगत 6 माह में लिये गये चिकित्सा अवकाशों का भी विवरण उल्लेखित हो ताकि श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय सीकर में गठित मेडिकल बोर्ड से इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाकर आगामी कार्यवाही की जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने बताया कि इस प्रकार के प्राप्त प्रार्थना पत्रों के अवलोकन से यह भी पाया गया है कि कुछ अधिकारी, कार्मिक काफी समय से स्वास्थ्य कारणों से राजकार्य निष्पादन में समर्थ नहीं है, ऐसे कार्मिकों को नियमानुसार अनिवार्य सेवानिवृति की कार्यवाही अमल में लाई जावे तथा मेडिकल बोर्ड द्वारा किये गये स्वास्थ्य परीक्षण का अंकन उनके सेवाभिलेख में किया जाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचित किया जावे।