कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को फाटक न 76 पर कचरे ढेर में एक नवजात शिशु पॉलिथीन में लिपटा हुआ मिलने से एक बार फिर ममता शर्मसार हुई। जानकारी के अनुसार फाटक 76 पर कचरा का ढेर लगा हुआ था उसके पास पॉलीथिन में नवजात मिला मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी तब हुई जब कचरा बीनने वाला बच्चा सोनू राणा रोजाना की तरह कचरा बीनने के लिए आया। कचरा बीनने के दौरान एक पॉलीथिन में नवजात शिशु लिपटा हुआ पड़ा था। उसने देखकर अपने घरवालों को घटना की जानकारी दी। और वहा से गुजर रहे लोगो को जानकारी दी। घटना की सुचना पर मोके पर भीड़ जमा हो गई। लोगो ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि नगरपालिका का टैम्पो घर घर जाकर कचरा लेके जाता है और फाटक नं 76 के पास डालता है। नवजात शिशु उस कचरे डालने वाले टैम्पो में ही आया था। एएसआई रामेश्वरलाल मय जाब्ता मौके पर पहुचकर मृत नवजात शिशु को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि जन्म के करीबन पॉच घण्टे पूर्व में जन्मा हुआ हैं। नवजात लडक़े का पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार करवाया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।