उदयपुरवाटी. कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नीमकाथाना नवनियुक्त सीएमएचओ डॉक्टर भंवर लाल सर्वा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल के साथ बीसीएमओ डॉक्टर मुकेश भूपेश भी मौजूद रहे। सीएमएचओ ने ओपीडी, आईपीडी, जांच लैब, दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, एनसीडी कक्ष, एक्स-रे रूम, लेबर रूम, जेएसवाई वार्ड, डॉक्टर्स चैंबर सहित सभी वार्डो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीसीएमओ डॉक्टर मुकेश भूपेश ने सीएमएचओ भंवर लाल सर्वा को अवगत करवाया कि कुछ चिकित्सकों द्वारा अस्पताल ड्यूटी समय में बाहर अपने कमरे पर जाकर मरीज देखने की शिकायत बार-बार प्राप्त हो रही है। जिस पर सीएमएचओ ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल समय में ड्यूटी पर रहकर अपने कमरे पर जाकर कोई भी चिकित्सक मरीज देखेगा वो इलाज के नाम पर रुपये वसूल नहीं करेगा। क्योंकि डॉक्टर अपने कमरे पर जाकर मरीजों से इलाज के दौरान मोटी रकम वसूल करते हैं। एनपीए की शिकायत पिछले छः महीने से लगातार मिल रही है। क्योंकि एनपीए उठाने वाला कोई भी डॉक्टर मरीजों से इलाज के नाम पर रुपए नहीं वसूल सकता। सीएमएचओ डॉक्टर सर्वा ने डॉ. सुमन मीणा, डॉक्टर बजरंग बावलिया, डॉक्टर गौरी शंकर मीणा, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, डॉक्टर अरुण शर्मा को मौके पर ही बुलाकर फटकार लगाते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता को निर्देशित किया कि कोई भी चिकित्सक अस्पताल समय में अपनी सीट पर उपस्थित नहीं होने पर आवश्यक कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिए। दंत चिकित्सक चेंबर में आईसी (प्रचार सामग्री) इधर-उधर बिखरी हुई मिलने एवं सही तरीके से नहीं पाए जाने पर साथ ही डेंटल चेयर पर धूल जमा होना एवं अलग रखी हुई होने पर सीएमएचओ व बीसीएमओ ने नाराजगी जताई तथा मौके पर ही सीएचसी प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने मौके पर ही महिला कर्मचारियों को बुलाकर वैक्सीनेशन व शक्ति दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बीसीएमओ डॉक्टर मुकेश भूपेश को निर्देशित किया गया कि कोई भी शिकायत मिलने पर समय-समय पर औचक निरीक्षण कर बाहर मरीजों को देखने एवं सीट पर डॉक्टर नहीं मिलता है तो उन पर कार्रवाई करें। इस दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता को आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी विजयपाल गोठवाल, एलडीसी रविंद्र सिंह शेखावत, नर्सिंग ऑफिसर सुभाष सैनी, रविंद्र सोनी, राकेश कुमार, पुष्पा, अनीता, सरोज, इंदु रणवा, आशा, लैब सहायक आनंद सैनी, लैब टेक्नीशियन दीपक सैनी, निकेश सैनी, सजना, दिलीप सिंह, डाटा ऑपरेटर सुनील, कैलाश, किशन, महेंद्र सहित मौजूद रहे।