Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोशिक्षा

Video News – गंभीर अनियमितता व लापरवाही के मामले में झुंझुनू जिला कलेक्टर का बड़ा एक्शन

जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

झुंझुनू, जिले में शिक्षा विभाग के 08 ब्लाॅक मुख्यालयों पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा 02-02 आधार मशीने उपलब्ध करवाई गई थी। परिषद स्तर से इन मशीनों के ऑपरेशन के लिए मैसर्स रेडियन्ट हाड़ौती इण्स्ट्रीज से आधार बनाने के लिए एमओयू किया गया था। जिले के 08 मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों द्वारा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार मैसर्स रेडियन्ट हाड़ौती इण्स्ट्रीज द्वारा अधिकृत ऑपरेटर्स को यह मशीने सुपुर्द कर दी गई थी लेकिन इन ऑपरेटर्स द्वारा केवल नवलगढ, चिड़ावा, खेतड़ी ब्लाॅक में ही कुछ कार्य किया गया। वर्तमान में किसी भी ब्लाॅक में आधार नामांकन से संबंधित कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीं जिन ऑपरेटर्स को मशीने जारी की गई थी वो इन मशीनों को अपने साथ ही रखे हुए हैं तथा ब्लाॅक कार्यालयों से संपर्क में भी नहीं है। यह एक गंभीर अनियमितता व लापरवाही का प्रकरण है।

उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा को आदेश दिए है कि वे संबंधित फर्म व उनके ऑपरेटर्स से संपर्क कर सभी मशीने 06 मार्च 2024 तक ब्लाॅक कार्यालयों में जमा करवायें, उसके पश्चात कम्पनी से पुनः अधिकृत ऑपरेटर्स के नियुक्ति पत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर ही मशीन आवंटित करें। अगर 06 मार्च 2024 तक किसी ब्लाॅक के किसी ऑपरेटर्स द्वारा मशीन जमा नहीं करवाई जाती है तो संबंधित फर्म व ऑपरेटर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। वहीं भविष्य में यह भी सुनिश्चित किया जाये कि मशीने विद्यालयों से बाहर नहीं ले जाई जाए। एक विद्यालय का कार्य पूर्ण होने पर दूसरे विद्यालय में कार्य शुरू किया जाये। इसके लिए मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाकर दिये गये कैम्प प्लान के अनुसार ही कार्य करना होगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button