बीडीओ को बिना तैयारी के मीटिंग में आने और समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर लताड़ा
झुंझुनू, प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला परिषद् के सभागार में सीईओ जवाहर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ ने कहा कि नव सृजित पंचायत भवन के कार्य चालू करवाए, इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी! पीडी खाते की बैलेंस व अवशेष राशि, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना, चौदहवां और पंद्रहवां वित्त आयोग, एम एल ए,एमपी लेड व प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नरेगा में 19-20 तक के समस्त कार्य पूर्ण करवाएं, जिन श्रमिकों ने 50 दिवस रोजगार प्राप्त किया है उनको 100 दिवस का रोजगार पूरे करवाएं एवं सभी ग्राम पंचायतों में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से उपस्थिति ली जाए, समयबद्ध कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। चौधरी ने कार्यवाहक बीडीओ बाबूलाल रैगर को बिना तैयारी के मीटिंग में आने और समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर लताड़ा और 2 दिन में रिपोर्ट देने को कहा। बैठक में एसी मनोज चौधरी, अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह सूरा, शुभकरण, एएसओ सुनील कुमार, सहायक अभियंता स्नेहा चौधरी, आईंईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणियां, नरेंद्र कुल्हरी , महावीर यादव, स.लेखा अधिकारी वीरेंद्र दादरवाल, सभी पंचायत समितियों से विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ अभियंता, ब्लॉक समन्वयकों सहित करीब 70 अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।