झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयन्ती तथा वार्षिकोत्सव मनाया

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगड़ में

झुंझुनू, राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगड़ में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती तथा विद्यालय का 33 वां वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह समारोह पूर्वक मनाया गया। भारत माता के वीर सपूत नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओबीसी प्रदेश कांग्रेस काॅर्डिनेटर मुरारी सैनी थे। अध्यक्षता विद्यालय निदेशक शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री ने की। पूर्व प्रधानाचार्य शिवभगवान शर्मा,पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा,जीडीएएल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत शर्मा,प्रधानाचार्य महेन्द्र चन्देलिया,व्याख्याता नवीन चौधरी,विद्यालय व्यवस्थापक सुनीता सैनी विशिष्ट अतिथि थे। प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी,सचिव अनिता सैनी,वरिष्ठ अध्यापक प्रमिल तंवर,कमला सैनी,कविता,नीलम,दयाशंकर सैन,महेन्द्र सैनी,नीलम शर्मा,सरिता आल्हा,निर्मला सैनी ने माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी ने अतिथि परिचय तथा स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए मुरारी सैनी ने कहा कि बङे भवन और भौतिक सुख सुविधायें बेहतरीन परिणाम के लिए उत्तरदायी कारक नहीं हैं अपितु शिक्षकों का कठिन परिश्रम ,समर्पण और निष्ठा का होना आवश्यक है। जिसकी पूर्ति यह विद्यालय बखूबी कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हिम्मत और मजबूत हौंसलो से मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि शिवभगवान शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संस्कारित शिक्षा की महती आवश्यकता है। पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा,डाॅ रमाकांत शर्मा ने भी कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन से हमें प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि औसत विद्यार्थी भी संस्कार और आद्रशों का अनुशरण करें तो जीवन में कामयाबी का नया इतिहास लिख सकते हैं। कार्यक्रम में विगत वर्ष 10 बोर्ड परीक्षा में बगङ नगर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कंचन सैनी को 51 सौ रूपए का चैक,प्रतीक चिन्ह,मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रितिक व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले करणीसिंह राठौङ का सम्मान किया गया। इसी प्रकार 8 वीं बोर्ड के 18 तथा 5 वीं बोर्ड परीक्षा के 12 ए ग्रेड प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसी श्रेणी में विगत वर्ष अपनी कक्षाओं में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में अव्वल,राज्य स्तरीय खिलाङी,स्काउट व गाईड सहित 145 छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य,नाटक और संगीत की रोचक प्रस्तुतियों से शमा बांधा। शत प्रतिशत गुणात्मक परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षक ममता स्वामी,चन्द्रिका प्रजापति,मीना सैनी व दयाशंकर सेन का विशेष अभिनन्दन किया गया।प्रातःकाल नगर के पीरामल गेट,नीमङी चौक,सब्जी मंण्डी,मुख्य बाजार,शीतला मोहल्ला,बीएल चौक और पुरानी नगरपालिका होते हुए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा,जय हिन्द,नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे के निनाद और जयघोष से प्रभातफेरी का आयोजन किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री ने कहा कि पढना आज के वक्त की जरूरत है और जरूरतों को पूरा करना शिक्षकों का कर्तव्य है।विकास के साथ विकृतियां भी साथ आती हैं इसलिए विद्यार्थी विकृतियों से दूर रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक गायत्री प्रजापत एवं चन्द्रिका ने किया। विद्यालय व्यवस्थापक सुनीता सैनी ने आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सूबेदार अमरसिंह बुङानियां,जयसिंह बुन्देला,गौरीशंकर आल्हा,लीलाधर सैनी,रमेश महला,विमला,हरिश सैनी सहित गणमान्य नागरिक,अभिभावक और छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button