ताजा खबरसीकर

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर निकाला पथ संचलन

आदर्श विद्या मन्दिर दांता के भैया-बहिनों ने निकाला पथ संचलन

देशभक्ति के जयघोष से गूंजा दांता कस्बा

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] श्री बद्रीनारायण भैरवदत्त खेतान माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर दांता के भैया-बहिनों द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती व पराक्रम दिवस के अवसर पर सोमवार को दांता कस्बे के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन बैंड वादन के साथ दांता के आदर्श विद्या मन्दिर से प्रारम्भ होकर भार्गव मौहल्ला, पारीक मौहल्ला, चौपड़ बाजार, जैन भवन, मुख्य दरवाजा, गौशाला मार्केट, गंगामाता मन्दिर, रींगस बस स्टैण्ड, सब्जी मण्डी, कुचामन बस स्टैण्ड, खेतान भवन, चैजारों का मोहल्ला, खोराणियों की ढ़ाणी, शिव मन्दिर, हॉस्पिटल रोड से होता हुआ वापस आदर्श विद्या मन्दिर पहुंचा। इस दौरान कस्बेवासियों ने पुष्प वर्षा की और जगह-जगह पथ संचलन का स्वागत किया। व्यवसायियों द्वारा प्रतिष्ठानों से पुष्पवर्षा कर तथा वन्देमातरम्, भारत माता के जयघोष के साथ पथ संचलन का स्वागत कर भैया-बहिनों का उत्साहवर्धन किया गया। दांता कस्बा देशभक्ति के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस व झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जीवंत झांकियां भी सजाई गई। इस मौके पर भारतीय शिक्षा प्रसार उपसमिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button