चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

नेत्रहीन को ज्योति देना पुनीत कार्य- इजी0 ढूकिया

विशाल नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ

मण्डावा, जिला परिषद सदस्य इजी0 प्यारेलाल ढूकिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवा को पुनीत कार्य बताया। उन्होनें नेत्रहीन को ज्योति देने के लिए आयोजको द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सरहना की। वे रविवार को नूआं गावं में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, झुंझुनूं एवं आर.आर. मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सेठ तिलोकचन्द जालान एवं श्रीमती भागीरथी देवी जालान की पुण्य स्मृति में आयोजित विशाल नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। नूआं के श्याम मन्दिर-भवन में आयोजित समारोह में हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, से.नि. आईपीएस लियाकत अली खान, पीसीसी महासचिव शब्बीर खां, भाजपा नेता जाकीर झुंझुनूंवाला आदि मंचासीन अतिथि थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद में आरती व प्रार्थना का कार्यक्रम हुआ। शिविर में 70 रोगी लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम के प्रभारी श्याम सुन्दर अग्रवाल ने अतिथियों को शॉफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button