UAE-INDO Busines Summit अवार्ड 2019 से
सीकर (अरविन्द कुमार ) सीकर जिले के राजपुरा (पलसाना) निवासी युवा व्यवसाई समाजसेवी व भामाशाह ईश्वर लाल कुमावत को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड UAE-INDO Busines Summit अवार्ड 2019 से नवाजा गया। 7 सितंबर को दुबई में उनके सम्मान में हुए भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजघराने के शेख तहनून बिन, सईद बिन, तहनून अल नहयान थे। विशेष अतिथि के रूप में भारतीय अभिनेत्री करिश्मा कपूर जेडीयू महासचिव प्रवक्ता केसी त्यागी, आईपीएल चेयरमैन व पूर्व सांसद राजीव शुक्ला, मध्य प्रदेश सांसद श्री शंकर लालवानी, एफटीआई पूर्व चेयरमैन व अभिनेता राजेंद्र चौहान, प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता निर्देशक आसित मोदी व कार्यक्रम के संयोजक हरिओम त्यागी शहीत यूएई वह भारत के दर्जनों महान शख्सियत मौजूद थी। कुमावत ने यह अवार्ड अपनी धर्मपत्नी नीतू कुमावत के साथ प्राप्त किया। सफल प्रभावी दूरदर्शिता उपभोक्ता व व्यापार के विशेषज्ञों औद्योगिक क्षेत्र में शक्तिशाली निर्णय लेने की क्षमता आदि क्षेत्रों में दिए जाने वाले यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड के स्थानीय निवासी ईश्वर लाल कुमावत को मिलने से क्षेत्र में जबरदस्त खुशी की लहर नजर आ रही है। क्षेत्रवासी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं कुमावत के स्थानीय प्रबंधक सांवरमल ने बताया कि ईश्वर लाल कुमावत ने क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों को विदेशी धरा पर रोजगार दिया है व क्षेत्र के ग्राम राजपुरा में अस्पताल निर्माण के लिए जमीन, श्मशान भूमि भवन निर्माण गांव में जोहरा निर्माण कार्य, गुड़ा कला में भव्य भैरव मंदिर निर्माण के साथ-साथ अनाथ बच्चियों की शादी व जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता भी करते हैं । ईश्वर लाल कुमावत UAE में दर्जनों अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्टों पर कार्य कर नाम रोशन किया है।