अपराधताजा खबरसीकर

मकान में खड़ी बोलेरो गाड़ी को अज्ञात चोर ले उड़े

शनिवार रात्रि को

श्रीमाधोपुर, कस्बे सहित आस-पास के इलाकों में चोरों द्वारा चोरी की एक के बाद एक घटना को अंजाम दिया जा रहा है। तो वहीं श्रीमाधोपुर पुलिस इन चोरों की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार रात्रि को फिर मूंडरू इलाके में एक चोरी का प्रकरण सामने आया है। मामले की जानकारी के अनुसार कैलाश चंद शर्मा के मकान में खड़ी बोलेरो गाड़ी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए । कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि शनिवार रात्रि को लगभग 2 बजे उन्हें अचानक गाड़ी स्टार्ट करने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने मकान की लाइट चालू करके बाहर देखा तो कुछ अज्ञात लोग मकान में खड़ी गाड़ी को बाहर ले जाते हुए नजर आए। जब मामले की जानकारी उन्होंने अपने लडक़ो को दी तो उन्होंने नांगल ग्राम तक गाड़ी का पीछा किया। लेकिन चोर तेजी से बोलेरो को लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों द्वारा कस्बे में लगातार एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन श्रीमाधोपुर पुलिस चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। गौरतलब है कि आज से कुछ दिन पूर्व में भी मूंडरू के खुरमपुरा में भी लाखों रुपए के सोने एवं चांदी के आभूषण व नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था। जिसका खुलासा भी श्रीमाधोपुर पुलिस अभी तक नहीं कर पाई। वही मूंडरू के अरनिया रोड पर स्थित मीणा परिवार के 15 दिन पहले 8 मवेशी चोरी के हो गए थे जिनका भी अभी तक कोई पता नहीं चला। वहीं दो दिन पहले कूलवाल गैस एजेंसी के पास लगे दो थ्री फेज ट्रांसफार्मर से तेल व तांबा चोरी हो गया था। कस्बे में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष हैं। वही श्रीमाधोपुर कस्बे में दिनदहाड़े बैंक के बाहर लाखों रुपए की लूट, हांंसपुर की ढाणी रामदेव वाली में सरकारी विद्यालय से चोरी सहित कई प्रकार की घटनाओं के बाद भी वारदातों पर अंकुश लगाने में श्रीमाधोपुर पुलिस नाकाम साबित होती हुई दिखाई दे रही है।

Related Articles

Back to top button