नरेश चौधरी की विद्युत करंट लगने से हुई मौत
गुढ़ा गौड़जी [ संदीप चौधरी ] नरेश पुत्र ख्यालीराम खेदड़ निवासी खेदड़ो की ढाणी जाती जाट उम्र 28 वर्ष की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। नरेश के परिजनों ने बताया कि नरेश 16 दिसंबर 2015 से गुढ़ा गोडजी के पावर हाउस मे बिजली बोर्ड एवं डीग मैन कंपनी के कर्मचारियों के साथ विभाग के फीडरों पर काम करता था दिनांक 14 सितंबर 2019 को दोपहर में डिग मैन कंपनी के कर्मचारियों ने नरेश को फोन पर सूचित करके बताया कि धर्मपाल पुत्र चिमना राम झझडीया की ढाणी जितरवाला तन गुढ़ा के कुए पर डीपी का फेस डालने के लिए भेजा दोपहर 12:17 पर नरेश ने डीपी के पास पहुंचकर बिजली बोर्ड के संबंधित अधिकारी को अपने मोबाइल नंबर से फोन करके शटडाउन लिया। शटडाउन लेकर डीपी के फेस डालने के लिए डीपी पर चढ़ा ही था कि उसी दौरान 12:20 पर अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई जिससे वह बुरी तरह झुलस कर डीपी पर से नीचे गिर गया झुलस कर नीचे गिरने पर गंभीर हालत में गुढा गोडजी सी एच सी में लेकर गए जहां पर गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर में एसएमएस अस्पताल में उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन ने बताया कि मेरे पुत्र की मौत के जिम्मेदार बिजली बोर्ड के अधिकारी और डिकमैन कंपनी के कर्मचारी हैं परिजनों का आरोप है कि जानबूझकर यह साजिश करके इसको मारा गया है। परिजनों ने मांग की है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हम यहां डेड बॉडी को लेकर धरने पर बैठे रहेंगे। गुढ़ा गोडजी के सहायक अभियंता ऑफिस पर परिजन धरना दिए हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए गुढा गोडजी के पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्रामीण व परिजन उचित कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर अड़े हुए हैं। खबर लिखने तक धरना जारी रहा। धरने मे कॉमरेड नेता विद्याधर गिल, मूलचंद खरीटा, रामसिंह खेदड़, परिजन व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।