चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

अभिनंदन मैरिज गार्डन गुढ़ा गौडजी में

गुढ़ा गौड़जी (संदीप चौधरी) गुढ़ा गोडजी के अभिनंदन मैरिज गार्डन मे 682 वा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आज रविवार को किया गया। शिविर आयोजन में श्री गोपाल कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष टीकमदास पारवानी , सचिव एवं मुख्य शिविर संयोजक ईश्वर मेहरचन्दानी भी मौजूद रहे। युवा विकास समिति शिविर संयोजक मनीष दाधीच ने रक्तदान करने वाले व शिविर में सहयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए चाय कॉफी और नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को परेशानी ना हो इसके लिए मैरिज गार्डन में बड़े हॉल को बुक करके तेज गर्मी व धुप को देखते हुए बड़े-बड़े कूलर और पंखों की व्यवस्था भी की गई। रक्तदान करके जाने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र व शिविर आयोजन की ट्रॉफी देकर शिविर संयोजक मनीष दाधीच ने सम्मानित किया। मनीष दाधीच ने बताया कि रक्तदान शिविर में 300 यूनिट ब्लड डोनेट होना है प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड डोनेट करने के लिए स्वेच्छा से युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर का आयोजन सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक किया गया। मनीष दाधीच ने बताया कि हमारे रक्त की एक बूंद किसी को जीवनदान दे सकती है तो हम क्यों ना रक्तदान करें। शिविर में सहयोग देने के लिए दुर्लभजी हॉस्पिटल जयपुर की टीम भी पहुंची। मनीष दाधीच ने हॉस्पिटल की टीम व सहयोगी युवाओं का भी सत्कार करते हुए सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में नरेंद्र दाधीच, रजनीश दाधीच की टीम, रणवीर सिंह शेखावत, सूर्य प्रकाश, आशीष दाधीच, महिपाल सिंह, नवनीत पारीक, विष्णु राठौड, भवानी सिंह, संजय गुढ़ा, सोमदत्त सिंघानिया, इमरान, तरुण चौधरी ने समिति द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदान कर पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button