ताजा खबरशिक्षासीकर

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का नवीन पोर्टल सोमवार से प्रारंभ

सीकर, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अंतर्गत विद्यार्थी 4 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। परिवार की समस्त स्रोतों से कुल 8 लाख की वार्षिक आय सीमा वाले विद्यार्थी योजना में आवेदन कर सकेंगे।

परीक्षाओं की कराई जाएगी कोचिंग :-
आईएएस, आर ए एस, सब इंस्पेक्टर, रीट, पटवारी, कनिष्ठ सहायक,कॉन्स्टेबल, इंजीनियरिंग,मेडिकल,क्लेट,सीए,सीएस एवं सी एम ए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करवाई जायेगी । 15 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग कराई जाएगी। आवेदन यथासंभव पोर्टल द्वारा स्वतः सत्यापित किए जाएंगे ताकि आवेदन का तत्काल सत्यापन हो सकेगा।

आवेदन पत्र के साथ यथासंभव दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
विद्यार्थियों द्वारा अपना जाति प्रमाण, मूल निवास प्रमाण पत्र व आय घोषणा पत्र जनाधार कार्ड में अद्यतन, लिंक करना होगा।आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्चात मैरिट जारी कर दी जाएगी ताकि विद्यार्थी की समय पर कोचिंग प्रारंभ हो सके। मेरिट के साथ ही 10% अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी विभाग कीवेबसाइटhttps://sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button