छात्रों को लेपटॉप देने की घोषणा
झुन्झुनूं, स्थानीय अणगासर रोड़ पर गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित माध्यमिक परीक्षा परिणाम में 8 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय के ध्रुव पूनियां पुत्र रोहिताश पूनियां ने 97: अंक प्राप्त करके ऑल इण्डिया में 15वीं रैंक प्राप्त की। इसी क्रम में रिपूल बिशु पुत्र डा. महेश बिशु ने 96.20: अंक प्राप्त करके ऑल इण्डिया में 19वीं रैंक प्राप्त की। कोमल जांगिड़ पुत्री सुनिल जांगिड़ ने 94.20:, अंकित जांगिड़ पुत्र श्रीराम जांगिड़ ने 92:, प्रणव खीचड़ पुत्र दिनेश खीचड़ ने 91.40:, भारती पुत्री संजय कुमार 91.20:, कार्तिक मील पुत्र राजपाल मील 90.60: तथा पारस चौधरी पुत्र शुभकरण खीचड़ ने 90: अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर संस्था संरक्षिका श्रीमती विनोद ढूकिया व जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने टॉपर्स विद्यार्थियो का माल्यार्पण किया, प्रतीक चिन्ह भेंट कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इंजी. ढूकिया ने अन्य विद्यार्थियों को भी इसने प्रेरणा लेने की बात कही। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इंजी. ढूकिया ने उक्त छात्रों को लेपटॉप देने की घोषणा की। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, डॉ. महेश बिशु, राकेश मील, बनवारी जांगिड़ प्राचार्य शुभकरण खीचड़, सुनिल मील व अन्य माननीय अतिथि भी उपस्थित थे।