स्टार एकेडमी के कौशल बराला और निखिल गोदारा ने
सीबीएसई के 10वी परीक्षा के घोषित नतीजों में झुंझुनू जिला मुख्यालय की स्टार एकेडमी के स्टूडेंट्स ने पहली ही साल में अपनी स्टार परफॉर्मेंस के साथ अखिल भारतीय स्तर पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। संस्थान के कौशल बराला ने 96.80 प्रतिशत के साथ देश भर की रैंकिंग में 16 वा स्थान बनाया है वही पर निखिल ने 95.80 प्रतिशत के साथ 21 वा स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। संस्थान का सीबीएसई परीक्षा में यह पहला ही वर्ष था जिसमे संस्थान के स्टूडेंट्स ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया। आज मंगलवार को चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ जी महाराज कौशल बराला और निखिल गोदारा सहित संस्थान सभी सफल स्टूडेंट्स को आशीर्वाद देने पहुंचे। ओमनाथ जी ने इस अवसर पर बताया कि इस संस्थान की नींव मेरे हाथों से रखी गई थी जिस पर मैने यही उम्मीद की थी कि यह संस्थान जिले में बेहतरीन परिणाम देने वाला संस्थान बनेगा। आज मेरा सपना और सोच साकार हो गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती वंदना की गई साथ भगवान परसुराम की जयंती मनाई गई। इसके तत्काल बाद मेरिटोत्सव आयोजित किया गया जिसमें 16वा स्थान पाने वाले कौशल उसकी माताजी सुनीता देवी, दादीजी तारामणि देवी दादाजी रामकुमार बराला और 21 वा स्थान हासिल करने वाले निखिल के पिताजी मेघसिंह को मिठाई खिलाकर मुह मीठा करवाया गया, साफ़ा ओढ़ा कर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कौशल और निखिल एसएसटी विषय मे 100 में से 100 हिंदी में 100 में से 98 अंक हासिल करने पर विषय अध्यापक रवि पुनिया और हरीश का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर रिटायर्ड प्रिंसिपल बूंटीराम मोटसरा, लेखाधिकारी सुमेर सिंह झाझड़िया, गिरदावर महावीर सिंह, बिजली बोर्ड के अभियंता सरजीत ढाका, चिकित्सा विभाग के जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने सभी अतिथियो,आगन्तुकों और अभिभावकों का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में संस्थान के परिणाम और भी बेहतर आएंगे।