सीबीएसई बोर्ड में
ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने लगातार चार साल सीबीएसई बोर्ड में 100 प्रतिशत परिणाम देकर अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का शिक्षा नगरी में लोहा मनवा लिया है। घोषित सीबीएसई के दसवीं के नतीजों में लगातार चार साल संस्थान के बेमिसाल रहे है। इस खुशी के अवसर पर ज्योति विद्यापीठ के प्रांगण में अध्यापकों एवं होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती किरण सैनी ने सभी विद्यार्थियों का इस अवसर पर तिलकार्चन कर स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि संस्था के लगातार चौथे सत्र में भी 100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} परिणाम रहा है वही इस वर्ष उच्चतम प्रतिशत अंक पिछले वर्ष की अपेक्षा और भी अधिक रहे हैं, जो स्कूल के गौरव की बात है। इस अवसर पर सभी होनहार विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि 50 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 5 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, 4 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वही संस्थान चार होनहारों ने कोमल सैनी 94 प्रतिशत, मोहित सैनी 92.8 प्रतिशत, दक्ष सैनी 91.8 प्रतिशत, मनीष शर्मा 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। 20 विद्यार्थियों ने 75{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर रघुवीर पुरोहित, महेंद्र शास्त्री, मुकुंद सिंह शेखावत, कैलाश मोरवाल झुंझुनू, रमेश चंद्र वर्मा ट्रस्टी, कुलदीप सिंह शेखावत, कैलाश शर्मा, अमरजीत सिंह,बलवीर सैनी, संजय शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, विजय सिंह, कमल किशोर, शक्ति सिंह, चिंटू कटारिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।