नेवरी से मिल रही जानकारी के अनुसार अंबेडकर बस्ती में एक सरकारी टयूबवैल में कुछ दिन पहले सरपंच पति सुरेन्द्र सैनी ने थ्री फेस कनेक्शन की डीपी व टयूबवैल का स्टार्टर उतारकर ले गया। जिसे बस्ती के लोगो को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पूर्व सरपंच रामदेव मीणा ने बताया कि सरपंच पति सुरेन्द्र सैनी मना करने के बाद भी टयूबवैल की डीपी व स्टार्टर उतारकर दादागिरी से ले गया। टयूबवैल में पानी भी बहुँत है टयूबवैल चालु हालात में थी। इस बारे में 31 मई को अटल सेवा केन्द्र में लगे राजस्व शिविर में भी एसडीएम शिवपाल जाट को अवगत करवा दिया था। उसके बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ। मीणा ने यह भी बताया कि इससे पहले भी लगभग तीन कुओं की स्टार्ट , केबिल , पाईप निकालकर ले गया था। मीणा ने यह भी बताया कि 10 दिन में समस्या का समाधान नही हुआ तो न्यायलय की शरण लेनी पड़ेगी। सरपंच के खिलाफ पहले भी पंचायत में हो रहे कार्यो में जांच के लिए आरटीआई के तहत सूचना के लिए आवेदन कर चुके है। यह शिकायत भी जिला कलेक्टर, सीईओ व पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठोड़ को ज्ञापन भेज कर दी है।