चुरूताजा खबरपरेशानी

एमसीएच में साढ़े तीन घंटे गर्मी में बिलखते रहे नवजात

बिजली लाइन की केबल में आया फाल्ट, रोगियों के परिजनों ने किया हंगामा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] गर्वमेंट डीबी अस्पताल के एमसीएच विंग की बिजली लाइन की केबल में फाल्ट आने से शनिवार रात साढ़े तीन घंटे एमसीएच अंधेरे की आगोष में रहा। जिससे एमसीएच में भर्ती प्रसूताओं व नवजात को काफी परेषानी का सामना करना पड़ा। वार्ड में भर्ती नवजात गर्मी के कारण बिलखने लगे। उमस भरी गर्मी से प्रसूताओं की हालत खराब हो गयी। काफी इंतजार करने के बाद भी जब लाइट नहीं आयी तो रोगी के परिजन आक्रोषित होने लगे। जिन्होंने अस्पताल व जिला प्रषासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। साढ़े तीन घंटे तक लाइट नहीं होने से नीकू वार्ड में वेंटीलेटर का भी बेकअप खत्म होने लगा। जिससे स्टाफ के चेहरे पर भी चिंता की लकीरे दिखने लगी। लाइट होने से लेबर रूम मेें होने वाली डिलीवरी में भी काफी देरी हुई। जेएसवाई वार्ड में मोबाइल की लाइट में प्रसूताओं के परिजन बैठे रहे। रोगियों के परिजनों ने बताया कि मेडिकील कॉलेज से सम्बंद्ध हॉस्पीटल के यह हालात है। तब गांव की पीएचसी और सीएचसी का क्या कहना है। लाइट नहीं होने की सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल भी अस्पताल पहंुचे। अस्पताल में कई रोगियों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल में रखे जनरेटर में डीजल तक नहीं था। अन्यथा जनरेटर चलाकर भी लाइट की व्यवस्था कर सकते थे। मगर जनरेटर में डीजल नहीं था। इसलिए यह सब परेषानी हो रही है। बिजली विभाग के जेईएन लोकेष कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की लाइन में कोई फाल्ट नहीं है। अस्पताल की इंटरनल लाइन में फाल्ट है। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया कि एमसीएच की बिजली लाइन की केबल में फाल्ट हो गया है। जिसको ढूंढ़ने में इलेक्ट्रीषियन की टीम लगी हुई है। इलेक्ट्रीषियन की टीम ने जनरेटर चलाने से मना किया है। इसलिए जनरेटर को बंद कर रखा है। अस्पताल में प्रसूताओं के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रषासन, जिला प्रषासन व जनप्रतिनिधि अस्पताल की व्यवस्थाओं की कोई ध्यान नहीं देते है। अस्पताल मे सभी सुविधाएं होने के बाद भी उनका लाभ रोगियों को नहीं मिल पाता है।

Related Articles

Back to top button