चुरूताजा खबर

एनएफएसए लाभार्थियों के लिए खुलेंगी उचित मूल्य दुकानें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए

चूरू, चूरू व सरदारशहर में चल रहे कर्फ्यू के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक ने एक आदेश जारी कर कर्फ्यू में यह शिथिलता प्रदान की है। आदेश के अनुसार, चूरू व सरदारशहर नगरीय क्षेत्र की सीमाओं में स्थित उचित मूल्य की दुकानें आगामी आदेशों तक प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुली रहेंगी। राशन डीलर को आवश्यक (मास्क, सेनेटाईजर, दूरी) सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करना होगा। राशन डीलर यह सुनिश्चित करेगा कि एक समय में दुकान पर भीड़ एकत्र न हो। जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे निर्देशानुसार राशन वितरण हेतु उचित मूल्य दुकानों पर प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे। राशन लेने हेतु प्रति परिवार एक ही पात्र व्यक्ति मास्क लगाकर राशन दुकान पर पैदल आयेगा तथा राशन कार्ड दिखाने पर पुलिस द्वारा अनुमत होगा।

Related Articles

Back to top button