चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

एनएचएम संविदा कार्मिक तीसरे दिन भी रहे सामूहिक अवकाश पर

नियमितिकरण, लॉयल्टी बोनस, मेडिक्लेम सहित अन्य मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कार्मिक मंगलवार 26 फ़रवरी से सामूहिक अवकाश पर चल रहे है जिसके चलते जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं प्रभावित होने के समाचार मिल रहे है। विभाग के दफतरों में आज तीसरे दिन भी सन्नाटा छाया रहा। एनएचएम संविदा कार्मिक इससे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, जनजागरूकता गतिविधयां और मौसमी बीमारियों समेत एनएचएम में संचालित योजनाओं के कार्य प्रभावित होने का दावा कर रहे है। एनएचएम के विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में हमारे नियमितीकरण की बात कही थी, इसके लिए सरकार ने एक कमेटी बना दी है जो हमारी बात सुनती नहीं है। साथ ही केंद्र सरकार ने लॉयल्टी बोनस के लिए सेंशन जारी कर दी है लेकिन राज्य सरकार ने इसे अभी लागू नहीं किया है। हम अपनी मांगों को सामने रखते हुए अनिश्चित कालीन अवकाश पर है। हमने पुरे राजस्थान में अधिकारियो एवं मंत्रियो को ज्ञापन दे चुके है लेकिन अभी तक हमारी सुनवाई नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button