जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके विभाग से सभी लम्बित प्रकरणों की निर्धारित समयावधि में जांच कर उस पर उचित कार्यवाही करें, जिससे कि शिकायतकर्ता एवं आमजन को राहत मिल सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गत बैठक में प्रस्तुत पेंडिंग प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट के साथ सफल प्रकरण की वीडियो एवं फोटो आगामी बैठक से पूर्व उचित कार्यवाही कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में माह के दूसरे गुरूवार को आयोजित होने वाली जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में वीडियो कोफ्रेन्स के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उन लम्बित प्रकरणों की भी चर्चा की, जो कई वर्षो से लम्बित हैं, उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों को केवल थोड़ी सी सजगता से निपटाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर सबसे अधिक मामले जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण के हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खाली भूखण्डों पर हो रही अवैध भूमि के अतिक्रमण को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करें। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए पानी, बिजली को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर गांव हर क्षेत्र में पानी बिजली की बराबर सप्लाई देते रहे ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बैठक में विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिये कि वे संबंधित उपखण्ड़ के अधिकारी बैठक में अपनी उपस्थित देवें ताकि प्रकरण को मौके पर ही निपटाया जा सके।
इस दौरान बैठक में अति. जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, जिला परिषद की अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, सतर्कता समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिंह छावसरी, राजेन्द्र कुमार शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर, जिला शिक्षा अधिकारी, एसीपी घनश्याम गोयल, जलदाय एवं सावर्जनिक निर्माण विभाग के एसई, जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी, राजेन्द्र शर्मा, समिति के सदस्य सहित बडी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।