झुंझुनूताजा खबर

निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक सूरजगढ़ की कार्यकारिणी घोषित

सचिव बने मनजीत सिहं तंवर

सूरजगढ़ , सरस्वती शिशु मंदिर सूरजगढ़ के प्रागंण में आज ब्लॉक सूरजगढ़ की समस्त निजी स्कूलों के संचालकों की बैठक सुरेन्द्र अहलावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई| बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र जांगीड ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी| कार्यकारिणी में उपाध्याय पद पर श्री जय सिहं चौधरी सरस्वती स्कूल कुलोठ कला, श्री राजेन्द्र चौधरी बाबा गोकुल नाथ स्वामी सेही, सचिव श्री मनजीत सिहं तंवर विवेकानन्द पब्लिक स्कूल काजडा़, सह सचिव श्री नवीन काजला सूरजगढ़ अकेडमी सूरजगढ़, महा सचिव श्री संदीप शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर सूरजगढ़,श्री लोकेन्द्र सिहं आदर्श विद्या निकेतन कासनी, कोषाध्यक्ष श्रीओमप्रकाश सैनी विकास पब्लिक स्कूल सूरजगढ़, विधि सलाहकार एड. श्री बिशनपाल सिहं शेखावत, मिडिया प्रभारी श्री अनिल बिलोटिया महर्षि दयानन्द स्कूल सूरजगढ़, प्रवक्ता श्री बृजेश पूनिया एस. के. पब्लिक स्कूल भावठडी, सदस्य श्री राजेन्द्र लुहानिवाल शिवाजी विद्या मंदिर सूरजगढ़,श्रीमती सरिता मान सरती देवी मान शिशु मंदिर सूरजगढ, श्री राजेन्द्र सौंकरिया विवेकानन्द सेण्ट्रल एकेडमी सूरजगढ़, श्री अजय कुमार दीपक पब्लिक स्कूल चीमा का बास, श्री सुभाषचंद्र प्रेरणा पब्लिक स्कूल जयसिंहवास, संरक्षक के रूप में श्री सत्यवीर धतरवाल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल सूरजगढ़,श्री सुबे सिंह शेखावाटी सैनिक पब्लिक स्कूल सूरजगढ़,श्री देवेन्द्र सिंह ठोलिया देवेन्द्र ग्रामोत्थान स्कूल उरीका को नियुक्त किया गया| अहलावत ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई व माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाते हुए स्वागत किया| वैश्विक महामारी के कारण स्कूलों के खुलने में आरही परेशानियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्णय लिया कि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आये इस हेतु बच्चों को ओनलाईन शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया गया| इसकअलावा विधार्थी के प्रवेश लेने के समय ही दस्तावेज लेने, एक स्कूल से दूसरे स्कूल में दाखिले के समय गत स्कूल की एन ओ सी लेने का निर्णय लिया गया|

Related Articles

Back to top button