लॉकडाउन के दौरान
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले में समस्त निजी अस्पतालों में पूर्व की तरह ही नियमित रुप से ओपीडी मरीजों को सुविधा देना सुनिश्चित करावें। जिला कलक्टर ने कहा है कि जिले में लॉकडाउन के दौरान कुछ निजी अस्पतालों द्वारा सामान्य ओपीडी सेवाएं बन्द कर दी गई है जिससे ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि ओपीडी में मरीजों को देखे जाने के दौरान चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा संबंधी समस्त दिशा-निर्देशों की पालना अस्पताल द्वारा सुनिश्चित करावें।