एसडीएम ने जारी किए आदेश
रतनगढ़,[ सुभाष प्रजापत ] जनता कर्फ्यू के तहत आज तीसरे दिन भी बाजार बंद रहे। वही इस दौरान चपे चपे पर मौजूद पुलिस कर्मी आमजन को समझाइस कर वापिस घर भेज ते नजर आ रहे है। कोरोना वायरस को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। राज्य सरकार से लगातार मिल रहे जिला कलेक्टर को निर्देशों के बाद पल-पल अधिकारियों की जिम्मेदारी बदलती जा रही है। इस लॉकडाउन में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसको लेकर सबसे ज्यादा फोकस है। लॉकडाउन की अवधि में वाहनों का मूवमेंट के लिए निर्धारित प्रारूप में पास परमिट करने से लेकर, राशन की दुकानों पर राशन सामग्री का समुचित वितरण करने, कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिये अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि किराना की दुकान खोलने के लिए आज 24 तारीख की सुबह से एसडीम कार्यालय से ऑनलाइन आवेदन करने का फार्म जारी किया गया है, जिसे आप प्रशासन द्वारा जारी ईमेल पर भेज सकेंगे। ई-मेल प्राप्त होने के बाद प्रशासन द्वारा दुकान खोलने के लिए स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा, जो आवेदक प्रिंट करवा कर या मोबाइल में रखकर दुकान खोल सकते हैं। एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि तहसील कार्यालय से व्यापारियों को भी निजी वाहनों के लिए भी परमिशन लेनी होगी, जिसके लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन तैयार किया गया है आवेदक अपना दुपहिया या चार पहिया वाहन बाजार में लेकर आने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर परमिशन ले सकते हैं जिसके पास परमिशन नहीं होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी गई है। एसडीएम सैनी ने बताया कि आमजन को जरूरत की सभी वस्तुएं उपलब्ध होगी । इसके लिए खाद्य सामग्री के सभी प्रतिष्ठान दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक खुले रहेंगे तथा सब्जी, मेडिकल व दूध डेयरी के भी प्रतिष्ठान खुले रहेंगे, जिससे आमजन को जरूरत का सामान लेने में परेशानी नहीं हो।