झुंझुनूताजा खबर

निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झूठे मुकदमे का आरोप लगाते हुए

झुंझुनूं, झूठे मुकदमे का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मंाग करते हुए वार्ड पार्षद संजय भार्गव के नेतृत्व में भार्गव समाज व वार्ड न. 26 के वांशिदो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्षद संजय भार्गव ने बताया कि उनके समाज की सरोज देवी अपने दो बच्चों के साथ मोहल्ला नागरपुरा में अपनी पुश्तैनी मकान में रहती है। संदीप कुमार नाम का आदमी यह जमीन अपनी होने का दावा कर रहा है जो की पूरी तरह से गलत है उसने पता नहीं किस तरह से अपनी पत्नी कुसुमलता के नाम से फर्जी रजिस्ट्री बनवाकर सरोज देवी को परेशान करने लगा। गुण्डो के द्वारा धमकी दिलवाकर जमीन खाली करने का दवाब बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पार्षद भार्गव ने बताया कि मामले को लेकर जब मैंने सरोज देवी की मदद करनी चाही तो संदीप ने अपनी पत्नी कुसुमलता से मेरे उपर तथा विजय, सरोज देवी व अन्य पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया की संदीप कुमार ने एक सिपाही के साथ मिलीभगत करके सरोज देवी को डरा धमकाकर यह तक लिखवा लिया की अगर संदीप वहां निमार्ण कार्य शुरू करता है तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच करके सरोज देवी व अन्य लोगो का न्याय दिलवाया जाये।

Related Articles

Back to top button