माखर ग्राम के वार्ड न.10 के वासियों ने
झुंझुनूं, पानी की समस्या को लेकर माखर ग्राम के वार्ड न.10 के वासियों ने सरपंच बंटेश देवी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की पिछले दो वर्षो से वार्डवासी पानी की समस्या से जूझ रहे है। पिछले दो वर्षाे से यहां के घरों में पानी नहीं आ रहा है। पानी की पूर्ति के लिए पैसे लगाकर टेंकर डलवाने पड़ रहे है। समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारी को अवगत करवाया लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरपंच बंटेश देवी ने बताया कि जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामवासी पिछले दो साल से पानी की किल्लत से जूझ रहें है। विभाग के उच्च अधिकारियों तक चक्कर लगाकर थक चुके है लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वार्डवासी सहाबुदीन, नवाब अली, आमीर, सफीक, कलसुम, आसमीन ने बताया की विभाग के कर्मचारी द्वारा पानी समय पर नहीं दिया जा रहा है। 24 घंटे में मात्र 10 मिनट पानी खोलकर बंद कर दिया जाता है। शिकायत करने पर कर्मचारी द्वारा कभी पम्प खराब तो कभी लकीज का बहाना बनाकर टरका दिया जाता है। ग्रामवासियो ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द पानी की समुचित व्यवस्था की मंाग की।