ताजा खबरसीकरहादसा

तीन लोगों को काल के ग्रास में पहुंचाया लोक-परिवहन बस ने

एक दर्जन लोग घायल

सीकर, शेखावाटी में आए दिन लोक-परिवहन बस के हादसे सुनने को मिल रहे है लेकिन सरकार व परिवहन विभाग इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। वहीं मंगलवार को भी सीकर जिले में लोक-परिवहन बस से हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जिले के गांव सेवद के पास एक कार को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी लोक परिवहन बस पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी मृतक बस में सवार बताए जा रहे है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण दौडक़र आए और घायलों की मदद में जुट गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी लोक परिवहन बस सीकर से सालासर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सेवद गांव के पास सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई। बस सडक़ से उतर कर साइड में पलट गई। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। घायलों को ग्रामीणों की सहायता से सीकर के एसके भर्ती करवाया गया। इधर हादसे की सूचना पर एसके अस्पताल के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घायलों का इलाज जारी है। वहीं मौका स्थल पर एसपी गगनदीप सिंगला सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button