ताजा खबरशिक्षासीकर

नि:शुल्क बोर्ड मास्टर स्ट्रोक सेमिनार का आयोजन

सीकर, अच्छे कॅरियर के लिए बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा स्कोर होना जरूरी है, यहीं कारण है कि हर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा को लेकर चिंतित रहता है। विद्यार्थियों को इस लक्ष्य प्राप्ति के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक क्लास ले चुके हैं। अब एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने भी इस दिशा में पहल की है। अगले माह मार्च से प्रारंभ होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में कैसे हाई स्कोर करें, परीक्षा की तैयारी के लिए क्या रणनीति रहे, टाइम मैनेजमेंट कैसे हो, रिवीजन कैसे करे,ए दिनचर्या क्या रहे। जैसे स्टूडेंट्स के मन में उठने वाले सवालों के लिए रविवार को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर की ओर से नि:शुल्क बोर्ड मास्टर स्ट्रोक सेमिनार का आयोजन किया गया। यहां पीपराली रोड़ स्थित एलन संस्कार कैम्पस में आयोजित सेमिनार में एलन के एक्सपट्र्स ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। एक्सपट्र्स ने विद्यार्थियों को बताया कि दिमाग में बोर्ड परीक्षा को लेकर अनावश्यक डर नहीं बैठाएं। बोर्ड परीक्षा के लिए खुद को मानसिक रूप से मजबूत करें। याद रखें आत्म विश्वास सबसे बड़ी ताकत है और इसी के जरिए अच्छे अंक प्राप्त करने की राह पर आगे बढ़ा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button