चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 243 मरीज हुए लाभान्वित

आर एंड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से

मंडावा, मुक़दगढ़ रोड स्थित परसरामपुरिया भवन में झुन्झुनू स्थित आर एंड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी दिनेश धाबाई ने रिबन काट कर की । शिविर में 243 मरीजो ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनको हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील पूनिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मुकुल जैन, आँख, नाक और गला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनयना आर सरकार व जनरल फिजिशियन डॉ कपिल तेतरवाल ने अपनी निशुल्क सेवाये दी। कैम्प में ई सी जी, ब्लड शुगर की जांच फ्री व दवाइया निशुल्क दी गई । कैम्प में पंजीकृत मरीजो को अगले सात दिवस तंक हॉस्पिटल परामर्श फ्री रहेगा व सर्जरी में 50{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} छूट रहेगी। कैम्प में ओमप्रकाश यादव, तौफ़ीक़ अली, प्रदीप सिंह, संदीप, आदिल, सुभाष , कविता ,रमेश आदी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button