झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

निःशुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू


प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम

चूरू उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर ने राजस्थान सरकार के जन घोषणा पत्र की अनुपालना में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू में ‘‘निःशुल्क कोचिंग क्लासेज’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि बेहत्तर केरियर के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को दक्ष बनाने के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेज बेहत्तर मौका है जिसका अधिकाधिक लाभ उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर छात्र-छात्रा हायर शिक्षा के लिए बड़े शहरों में नहीं जा सकते, इसलिए कमजोर वर्ग के युवा जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार की योजना से जुड़कर दक्षता हासिल करें।
कार्यक्रम में राजकीय विधि कॉलेज के प्राचार्य डा. एस.के. सैनी ने कहा कि प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम के तहत वर्तमान एवं पूर्व छात्र-छात्राओं के कौशल में वृद्धि की जायेगी। उन्होंने कहा कि विधि कॉलेज में सप्ताह में चार दिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक धीरज सक्सैना सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button