न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं को युवा कौशल व उद्यमिता की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि कला और कौशल लघु उद्योग आदि से स्वरोगार को बढाया जा सकता है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि स्किल इण्डिया डवलपमेन्ट में युवाओं की महत्ती भूमिका है। उन्होंने बताया कि नई तकनीक, नये रोजगार के अवसर देती है। स्वयंसेविकाओं ने अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह, हरित राजस्थान व युवा कौशल को दर्शाने वाले पोस्टर बनाये। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया ने भी विचार व्यक्त किये। प्रत्येक स्वयंसेविका को एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. द्वितीय इकाई प्रभारी सुमन चौधरी व स्वयंसेविकाएं, व्याख्यातागण उपस्थित थे।