ज्यादा संख्या देखकर किया नवाचार
दातारामगढ़, (लिखा सिंह सैनी) इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और सरकार भी कोरोना की वजह से समय-समय पर शादियों में मेहमानों की संख्या कम ज्यादा करती रहती हैं। ऐसी समस्याओं को देखते हुए कम से कम शादियों में अब ज्यादा वेटरों की जरूरत नहीं रहेगी। इस समस्या का निदान खोजते हुए दांतारामगढ़ के निकटवर्ती ग्राम धीरजपुरा दूधवा के चंद्राराम बाजरोलिया ने नवाचार करते हुए एक मशीन तैयार की हैं। चंद्राराम बाजरोलिया ने बताया कि उसने एक ऐसी मशीन बनाई है जिसमें 60 मेहमान शादी में एक साथ चारों तरफ़ गोल घूमने वाली मशीन का उपयोग कर एक साथ खाना खा सकते हैं। मशीन पर खाने की सब चीजे रखकर मशीन को इनवर्टर या बिजली से चलाया जायेगा जिससे मशीन पर रखी हुई खाने की चीजे सभी मेहमानों के पास चारों तरफ घूमती रहेगी जिसमे एक व्यक्ति की ही आवश्यकता रहेगी। इस मशीन का उद्घाटन पहली बार बसंत पंचमी के अवसर पर एक शादी समारोह में किया जायेगा।