चुरूताजा खबरशिक्षा

महाविधालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर एबीवीपी ने दिया ज्ञापन

रतनगढ़, ( सुभाष प्रजापत) अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की स्थानीय इकाई ने राजकीय जालान महाविधालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्राचार्य कल्याण सिंह चारण को ज्ञापन सौपा | परिषद् द्वारा दिए गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है महाविधालय में नियमित कालांश शुरू किये जावे,पुस्तकालय को महाविधालय के दुसरे कमरे में स्थानांतरित किया जावे,भूगोल विषय की कालांश शुरू करें,महाविधालय में खेल सामग्री इच्छुक विधार्थी में वितरित करवाए,महाविधालय के आगे बस स्टॉप शुरू करवाया जावे एवम छात्राओं के लिए अलग से गर्ल्स रूम दिया जावे सहित कई मांगो के समाधान की मांग की गई है | इस पर प्राचार्य कल्याण सिंह चारण ने मांगो की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है इस अवसर पर नगरमंत्री विशाल स्वामी,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य किशन स्वामी,गंगासिंह राठौड़,मोनिका शर्मा,गुंजन इन्दौरिया,ख़ुशी, राधा उपाध्याय,तनु उपाध्याय,कमल गुर्जर,जीतेन्द्र महर्षि,प्रवीण हर्षवाल,सुधीर पारीक,प्रदीप सैन,देव जंगीड,रोहित प्रजापत,भंवरलाल प्रजापत,शिवम् शर्मा,राहुल डूडी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button