जिला कलक्टर संदेश नायक ने दिलाया संकल्प
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक की पहल पर जिले में चलाए जा रहे ‘नो सिंगल यूज प्लास्टिक’ अभियान में सिद्धपीठ सालासर के लोगों ने एक बार फिर अग्रणी भूमिका निभाते हुए सालासर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प लिया। इसी सिलसिले में आज शनिवार को निकाली गई रैली को जिला कलक्टर संदेश नायक ने हरी झंडी दिखाई और आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने की प्रेरणा दी। रैली मुख्य बाजार से होते मंदिर पहुंची जहां पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया गया। इस मौके पर मानसिंह धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नायक ने कहा जिले में चलाए जा रहे ‘नो सिंगल यूज प्लास्टिक’ अभियान को लेकर एक बेहतर वातावरण देखने को मिल रहा है। सरकारी दफ्तर सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त हो रहे हैं। प्लास्टिक की बोेतल की जगह कांच की बोतल ने ले ली है। कलक्ट्रेट परिसर मे कस्तूरबा कैंटीन में स्टील के गिलास में चाय दी जा रही है। लोग स्वेच्छा से शादियों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर विभिन्न विवाह भवनों द्वारा इस संबंध में कोशिश की जा रही है। ऎसे समय में सालासर ग्राम पंचायत की ओर से सालासर धाम को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प बहुत महत्त्व रखता है। जिला कलक्टर ने कहा कि सालासर में देशभर से यात्री आते हैं। यदि हम सालासर को साफ-सुथरा एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाते हैं तो पूरे देश में एक बेहतर संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान जन सहभागिता के बिना पूरी तरह सफल नहीं हो सकता है। इसलिए सभी लोग अपनी सहभागिता निभाएं और समझें कि कैसे हम सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहकर प्रकृति को अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अपने जीवन में कम से कम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सभी सरकारी महकमों, शिक्षण संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी ने जिला कलक्टर के इस नवाचार को एक सार्थक पहल बताया। इस दौरान महावीर प्रसाद पुजारी, सुजानगढ़ एसडीएम डॉ रतन कुमार स्वामी, बीडीओ किशोर कुमार, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, मांगीलाल पुजारी, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, सुजानगढ़ संजीवनी सेवा संस्थान की रानी जैन, सरपंच गीता देवी ढाका, श्री बालाजी गौशाला संस्थान अध्यक्ष रविशंकर पुजारी आदि ने भी संबोधित किया।