अपराधताजा खबर

नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से सवा दो करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

रींगस रेलवे में

रींगस (अरविन्द कुमार) रींगस पुलिस द्वारा बेरोजगारों से रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर सवा दो करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से 7 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। सहायक उपनिरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि 20 फरवरी 2020 को राजगढ़ चुरु निवासी अतुल पुत्र रामप्रताप पूनिया द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमें पर कार्रवाई करते हुए हसीबुर रहमान (32) पुत्र जब्बर शेख मुसलमान निवासी नहटोर जिला बिजनोर उतरप्रदेश हाल निवास जामिया नगर दक्षिण दिल्ली को दिल्ली में दबिश देकर गिरफ्तार किया।आरोपी को रींगस न्यायालय में पेश किया गया जहां से 7 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। आरोपी हसीबुर रहमान पर अतुल व उसके करीब 40 दोस्तों से रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी दिलवाने के लिए रुपए लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर व आईडी जारी की गई इतना ही नहीं आरोपी द्वारा रेलवे के उच्चाधिकारीयों से सांठ गांठ कर पीड़ित बेरोजगारों को 6 महिनें तक सच्चाई से अनभिज्ञ रखकर ट्रेनिंग आदि करवाई गई प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब ठगी पीड़ित बेरोजगारों के दस्तावेज लेकर घर जाने को बोल दिया गया। ठगी के प्रकरण के खुलासे के लिए थानाप्रभारी श्रीचंद चौधरी के द्वारा टीम गठित की गई जिसमें सहायक उपनिरीक्षक जयप्रकाश, हैडकांस्टेबल कैलाश चंद, कांस्टेबल अजय मीणा को शामिल किया गया जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर आरोपी को जामियानगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से अनेक ठगी के प्रकरण निस्तारित होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button