चुरूताजा खबर

कुंड में नाबालिग बालिका एवं विवाहिता की डूबने से हुई मौत

गांव रामसीसर भेड़वालिया में

सरदारशहर, तहसील के गांव रामसीसर भेड़वालिया में खेत में बने कुंड में नाबालिग बालिका एवं विवाहिता की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों के शवों को कुण्ड से निकाल कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सूचना पर अस्पताल में थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम रीना छिंपा भी राजकीय अस्पताल में पहुंचकर दोनों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणें ने बताया कि खेत के कुंड में से छोटी बहन ममता 17 पुत्री बीरबलराम सारण पानी निकाल रही थी जिसका पैर फिसलने से कुण्ड में गिर गयी दूर खेत में काम कर रही बड़ी बहन मीरा पत्नी ख्यालीराम जाट ने उसके गिरने की आवाज सुनकर दौड़ कर गयी और उसे बचाने के लिए कुण्ड में छलांग लगा दी। कुण्ड में पानी अधिक होने कारण वह भी उसके साथ डूब गई। मृतको के माता-पिता दुसरे खेतो से काम कर आये तो दोनो बहनों के ढाणी में नहीं मिलने पर खेत में बनी कुण्ड के पास पास चप्पलों को देख कर उसके अन्दर झांक कर देखा तो दोनो बहनें डूबी हुई थी। जिस पर आसपास के खेतो में काम कर रहे लोगो को आवाज देकर बलाया और उनकी मदद से बहार निकाला गया। लेकिन तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। शवों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया तथा पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Back to top button