उपखण्ड अधिकारी सीकर ने शहर के 13 शिक्षण संस्थानों का किया औचक निरीक्षण
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशानुसार मंगलवार को सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की जांच के लिए सीकर नगर परिषद क्षेत्र के विद्यालयों एवं कक्षा 12 वीं से संबंधित कोचिंग संस्थानों, शिक्षण संस्थानों का उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर गरिमा लाटा के नेतृत्व में गठित जोईन्ट इन्फोर्समेंट टीम (जेईटी) ने पिपराली रोड़ पर संचालित एलन कोचिंग, पीसीपी कोचिंग, स्वाभिमान कोचिंग, सीएलसी कोचिंग, गुरूकृपा कोचिंग, मैट्रिक्स कोंचिंग, दयाल कोचिंग, कौटिल्य कोचिंग, आयाम कोचिंग, मैट्रिक्स नीट कोचिंग, इम्पलस कोचिंग, कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल, नवजीवन शिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट लाटा ने बताया कि इन कोचिंग शिक्षण संस्थानों में जांच के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोविड गाईड लाईन एवं महामारी सतर्क-सावधान जन -अनुशासन दिशा निर्देशों की अवहेलना पाये जाने, कक्षा-कक्षों में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं को बिना सामाजिक दूरी के अध्ययन करते हुए पाया गया तथा शिक्षण संस्थानों में कक्षा 10,11, 12 के बच्चे भी पाये गये एवं उचित रूप से कक्षा-कक्षों में सैनेटाईजेशन की व्यवस्था भी नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि इन सभी 13 संस्थानों को गृह विभाग की आदेशों की अवहेलना पाये जाने पर तत्काल खाली करवाकर बंद करवाया गया तथा संस्था संचालक को आगामी आदेश तक संस्थान को बंद रखने के लिए मौके पर ही नोटिस जारी किया गया।