चुरूताजा खबर

अस्थाई गैनाणी की समस्या से मिलेगी अब लोगों को निजात

पालिका करवा रहा है साढ़े तीन लाख की लागत से डिग्गी का निर्माण

रतनगढ़ के भानीधोरा के पास बनी हुई है अस्थाई गैनाणी की समस्या

डिग्गी का निर्माण होने के बाद आम रास्ते पर नहीं भरेगा गंदा पानी

अंडर ग्राउंड नालों की मदद से आएगा गंदा पानी परमाणाताल में

रतनगढ़, ( सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ के वार्ड 35 में अस्थाई गैनाणी की समस्या से अब लोगों को निजात मिलेगी। नगरपालिका द्वारा तीन लाख 49 हजार 859 रुपए की लागत से डिग्गी का निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त कार्य का शुभारंभ ठेकेदार द्वारा पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत सारस्वत एवं पार्षद मांगीलाल प्रजापत की उपस्थिति में आज शुरू भी कर दिया गया है। सारस्वत ने बताया कि वार्ड 35 में भानीधोरा के पास अस्थाई गैनाणी बनी हुई थी। बारिश के दिनों में उक्त स्थान पर आवागमन भी बाधित हो जाता था तथा दुर्गंध एवं मच्छरों का प्रकोप बना रहता था। आमजन को राहत देने के उद्देश्य से पालिका द्वारा डिग्गी का निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त स्थान पर एकत्रित होने वाले गंदे पानी को मोटर की सहायता से अंडर ग्राउंड नाले से परमाणाताल में छोड़ा जाएगा, ताकि जल भराव की समस्या से लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर पार्षद राजेश गहलोत, अनिल सियोता, मनीष कंवल, मुख्तयार खान, पार्षद प्रतिनिधि भरत रांकावत, दिनेश प्रजापत, फारूक, जाकिर हुसैन, वार्ड के ईश्वरराम भारी, चंपालाल जांगिड़, खिंवाराम, आशाराम प्रजापत, अंजनी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button