झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया पर हुए हमले का पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध जताया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने कहा कि रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर प्रदेशाध्यक्ष डॉ पूनिया के नेतृत्व में भाजपा की चुनौती से चौतरफा घिरी कांग्रेस ने बौखलाहट दिखाते हुए जिस प्रकार से उनकी गाड़ी पर पथराव किया है वह बहुत ही निंदनीय है , जिसे पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि भा ज पा प्रदेशाध्यक्ष पर हमला कर कांग्रेस ने अपनी नीति और नीयत का परिचय राजस्थान की जनता को दे दिया है। सांसद नरेन्द्र कुमार ने इस हमले को कांग्रेस की तुच्छ मानसिकता बताया। उपरोक्त घटना की निंदा करते हुए जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लोकतांत्रिक व्यवस्था में कभी भी विश्वास नहीं रहा तथा कांग्रेस जनता की आवाज़ को लाठी के बल पर दबाना चाहती है। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि,भा ज पा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विशम्बर पूनिया, जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, सरजीत चौधरी, सुरेन्द्र मेघवाल,भा ज पा नेता राजेंद्र भांबू, जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल ढूकिया सहित अन्य कार्यकर्ता ने भी विरोध जताया।