अब समस्याओं का होगा तुरंत समाधान, नीमकाथाना कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित
नीमकाथाना, सुशासन को साकार करने एवं आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु जिला कलक्ट्रेट नीम का थाना में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 24 घंटे संचालित रहेगा । नीमकाथाना तहसीलदार महेश ओला को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है । नियंत्रण कक्ष तीन पारियों कार्य करेगा । प्रथम पारी में हंसराज गुर्जर प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यरत रहेंगे इस दौरान मोबाइल नंबर 8104308663 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं वही दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक विजयसिंह कार्यरत रहेंगे जिनके मोबाइल नंबर 9784928469 पर संपर्क किया जा सकता है । तीसरी पारी में सुनिल कुमार सिसोदिया रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक मोबाइल नं. 8233095127 पर उपलब्ध रहेंगे । अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के कार्मिक प्रभारी अधिकारी के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे । कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं को संबंधित विभाग को भेजा जाएगा जिससे आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा ।